धामी सब डिवीजन के तहत ’21वीं पशु गणना’ प्रशिक्षण केंद्र घनाहट्टी में संपन्न

घनाहट्टी, 31 अगस्त 2024 – घनाहट्टी प्रशिक्षण केंद्र में 21वीं पशु गणना का आयोजन किया गया। उपनिदेशक पशु पालन विभाग जिला शिमला डा नीरज मोहन ने कहा 01 सितंबर से जिला शिमला में पशु गणना जीपीएस प्रणाली से आरंभ की जाएगी l आज इस विषय पर प्रशिक्षण केंद्र घणाहट्टी में कार्य शाला
का आयोजन किया गया जिसमें सहायक निदेशक प्रसार डा जोगिंदर वर्मा, सहायक निदेशक प्रोजेक्ट डॉ हितेंद्र ग्रेक,वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा मधुर गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी खलग डा विकास रांटा, पशु चिकित्सा अधिकारी घनाहट्टी डा हीना बहल, पशु चिकित्सा अधिकारी देवला डा अक्षय धवन, पशु चिकित्सा अधिकारी दाड़गी डा ऐश्वर्या, पशु चिकित्सा अधिकारी सुन्नी डा रिषभ मेहता
स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे डा मधुर गुप्ता ने बताया की
इस गणना में क्षेत्र के सभी पशुओं की गणना की जाएगी। पशु पालकों से इस
गणना में पशुओं की नस्ल, आयु, लिंग आदि की जानकारी एकत्र की जाएगी। जिसको लेकर सुपरवाइजर तथा एन्यूमेरेटर, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज कार्यशाला के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गई और कर्मचारियों की शंकाओं का निवारण किया गया
उपनिदेशक डा नीरज मोहन ने कहा इस गणना का उद्देश्य क्षेत्र में पशुपालन की स्थिति का मूल्यांकन करना है।
गणना से पशुपालन में नस्ल सुधार के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।पशु गणना से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।पशु गणना के दौरान पशुपालकों से पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण के बारे में जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने कहा पशु गणना से न केवल विभाग को बल्कि पशुपालकों को लाभ होगा उनके लिए पशु पालन संबंधित योजना बनाते समय यह आंकड़े काम आयेंगे । उन्होंने क्षेत्र के पशुपालकों से पशु गणना में सहयोग करने की अपील की।पशु गणना में जिला शिमला उपमंडल पशु चिकित्सालय धामी के अधीनस्थ कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहे और उन्हें विस्तार पूर्वक पशु गणना का प्रशिक्षण दिया गया उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों ने कार्यशाला आयोजन के लिए उपनिदेशक का धन्यवाद किया l


