हैरानी: वेटिंग पैनल के 3 अभ्यर्थियों को अभी तक तैनाती नही
प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान ने कहा कि पोस्ट कोड-925 के तहत 4 पद रिक्त रह गए थे
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 19 अगस्त 2021 को विभिन्न विभागों में LDR 20 प्रतिशत कोटे के रिक्त पड़े लिपिकों के पदों को भरने हेतु पोस्ट कोड-925 के तहत जारी विज्ञापन के तहत वेटिंग पैनल के 3 अभ्यर्थियों को अभी तक तैनाती नही मिल पाई है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयोजक कमेटी के सदस्य व सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान ने कहा कि पोस्ट कोड-925 के तहत 4 पद रिक्त रह गए थे, नियमानुसार स्किल टाइपिंग टेस्ट में उतीर्ण 3 अभ्यार्थियों को उन 4 पदों के अधीन लिपिक पद पर तैनाती दी जानी थी, जो कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के बन्द हो जाने से नही हो पाई है और अभ्यर्थियों में इसको लेकर निराशा है। वेटिंग पैनल के 3 अभ्यार्थियों की तैनाती बारे मांगपत्र लेकर लोक सेवा आयोग के कार्यालय में जब बात रखी गयी तो मालूम हुआ कि अभी तक उनके पास 7 कोड्स के अलावा किसी अन्य कोड का कोई रिकॉर्ड ही नही आया है। सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एल ड़ी चौहान, महासचिव विकास शर्मा व कोषाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द पोस्ट कोड-925 के रिकॉर्ड को लोक सेवा आयोग के कार्यालय भिजवाने बारे आदेश जारी करें तथा इस कोड के तहत वेटिंग पैनल के 3 अभ्यार्थियों को रिक्त पद के आधार पर तैनाती दी जाए, इसके अलावा मांग की गई कि LDR 20 प्रतिशत कोटे के तहत पुनः लिपिकों व कनिष्ठ कार्यालय सहायकों की भर्ती/पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जाए, क्योंकि कार्मिक विभाग की अधिसूचना के तहत ये प्रक्रिया हर वर्ष जारी रहती है और हर विभाग में इस कोटे के तहत रिक्त लिपिकों के पदों को भरा जाता है।




