विविध

सुरेन्द्र पुन्ड़ीर दूसरी बार प्रवक्ता संघ के जिला प्रधान 

No Slide Found In Slider.

 

 

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के जिला कार्यकारिणी के चुनाव राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ में संपन्न हुए। जिसमे सुरेन्द्र पुन्ड़ीर को दुसरी बार निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया,जबकि डॉ आई डी राही दुसरी बार महासचिव तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा को चुना गया

No Slide Found In Slider.

चुनाव प्रवक्ष्क राजेन्द्र ठाकुर प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ एवं चन्द्र पाल चौहान प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक भवाई की निगरानी में चुनाव निर्वाचन अधिकारी विनोद बन्याल, सहायक चुनाव अधिकारी विकास रत्न , अटल कुमार एवं दिनेश चंदेल द्वारा आयोजित इस चुनाव में जिला ले 100 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 500 सदस्यों के 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

चुनाव प्रक्रिया 11 बजे प्रारम्भ हुई तथा 5 बजे चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।

No Slide Found In Slider.

पुन नियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर ने कहा कि प्रवक्ताओ को महाविद्यालयो में सहायक प्राध्यापक पद पर पदोन्नति , प्रत्यक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य के स्थाई पद सृजित करवाना , खण्ड स्तर पर +1,+2 की कक्षाओं में समग्र शिक्षा के कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हत्य उच्च शिक्षा विभाग में खण्ड स्रोत अधिकारी, एवं खण्ड पृयोज्ना अधिकारी के अतिरिक्त पद सृजित करवाना, वेतन विसंगतियों को दूर कर सभी प्रवक्ताओं को 16290 का न्यूनतम वेतन निर्धारण करना, एस एम सी शिक्षको, कंप्यूटर शिक्षको एवं व्यवसायिक शिक्षको की सेवाओ के नियमितिकरण हेतु नीति बनवाना, अनुबंध शिक्षको को नियुक्ति की तिथि से ही वरिष्ठ्ता लाभ प्रदान करवाना, पुरानी पेंशन बहाली हेतु हर सम्भव प्रयास करना, सभी अनुबंध प्रवक्ताओं को एक समान अनुबंध अवधि से नियमितिकरण के सभी लाभ प्रदान करवाना, सम्पुर्ण सेवा काल में केवल एक बार ही प्रोबेशन अवधि का निर्धारण करना , प्रत्यक विद्यालय में शिक्षको के साथ साथ कम से कम एक गेर शिक्षक (लिपिक) के पद को स्देव भरा रखना, विद्यालयों में बहतर शिक्षण माहोल हेतु सभी आधारभूत सुविधाओं का सृजन करवाना जेसे कार्य प्रवक्ता संघ की प्राथमिकता में होंगे जिसके लिय संघ राज्य कार्यकारिणी के साथ मिल कर एक सामुहिक मांग पत्र तेयार करेगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close