रोष: अब जेबीटी/डीएलडी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ का हल्ला बोल
मांगे ने मानी तो करेंगे सचिवालय का घेराव

जेबीटी/डीएलडी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है।बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मांगे गए आवेदन में बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल किया गया है, जोकि नियमानुसार सही नहीं है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित ने बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की प्रदेश में 60 हजार से अधिक जेबीटी हैं जो भर्ती का इंतजार कर रहे।अगर सरकार समय रहते भर्ती करवाना चाहती है तो इसे समय रहते करवाया जाए।उन्होंने कहा जेबीटी बेच वाइज भर्ती 2020 में हुई थी।उन्होंने कहा अभी हाल ही में करवाई गई थी जिसकी कॉन्सलिंग मार्च में हुई थी।उन्होंने आरोप लगाया कि बिना दस्तावेज देखे नियुक्तियां दी गई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले वादा किया था जितने पर करेंगे बीएड को बाहर करेंगे।कई बार प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को मिलकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही नही की गई।उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। जेबीटी यूनियन ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द मांगे नहीं मानी तो सचिवालय का घेराव करेंगे ओर अगर सरकार फिर भी नही मानती है तो हम आमरण अनशन करेंगे
असर विषेश के साथ
कविता



