खास खबर: राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों पर नजर डाले सरकार
कई विद्यालयो में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद सृजित ही नहीं
हिमाचल प्रदेश स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर ने विद्यालय स्तर की राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश के अभूतपूर्व प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर सभी विजयी खिलाड़ियों उनके प्रशिक्षकों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के युवा मामले एवं खेल विभाग के युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।

गौरतलब है कि इस बार हिमाचल प्रदेश ने राष्ट्रीय खेलों में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर प्रदेश के नाम 16 पदक हासिल कीय जिसमें 3 स्वर्ण 4 रजत एवं 9 कांस्य पदक शामिल है। हाल ही में हैं।डबॉल में भी हिमाचल प्रदेश की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हिमाचल प्रदेश के नाम कीया। स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक संघ राज्य अध्यक्ष राज कुमार राणा पूर्व अध्यक्ष ललित चौहान, जिला सिरमौर अध्यक्ष खजान वर्मा, उपाध्यक्ष मधु पुंडीर , महासचिव डॉक्टर रजनीश चौहान , कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा सलाहकार विवेक पाल व नीरज महेश्वरी मुख्य संरक्षक समरवीर जिला कार्यकारिणी सदस्य नीलम ठाकुर , अंजू ठाकुर, हिमांशु चौहान,अमिता गुप्ता गीता सैनी, रणजोत आदि ने संयुक्त वक्तव्य मे कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकतर विद्यालयों में आज भी आधारभूत सुविधाओं की कमी है , पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते खेल मैदानों का निर्माण करना भी काफी जटिल एवं मंहगा है इस सब के अतिरिक्त बहुत सारे विद्यालयो में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद सृजित ही नहीं है माध्यमिक व उच्च विद्यालयो मे भी शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं इन सबके बावजूद यह उपलब्धि हर्षित करने वाली है और इस बात की परिचायक है कि यदि विद्यालय स्तर पर तथा ग्राम स्तर पर खेल सुविधाओं को सृजित किया जाए तथा खेल प्रशिक्षक नियुक्त किए जाए तो भविष्य में बहुत अच्छे हिमाचल के विद्यार्थी एवं शारीरिक शिक्षक ऐतिहासिक परिणाम का मादा रखते है। स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक संघ में युवा मामले व खेल मंत्री हिमाचल प्रदेश विक्रमादित्य सिंह तथामाननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय खेलों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षको को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाए ताकि अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित हो।




