
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री का अनुसूचित जाति के छात्रों की स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया है। आज जारी एक प्रेस बयान में संघ के प्रदेशाध्यक्ष लोकेन्द्र नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज सागर, महासचिव संजीव ठाकुर वित्त सचिव राकेश भड़वाल ,मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा संघठन सचिव पवन, केदार रांटा राजपाल ठाकुर ,प्रेमपाल , रंगीला ठाकुर, नरेंद्र नेगी, राजेश शर्मा , सुरेंद्र रागटा ,विकास रतन,
कमल शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी व समस्त प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्षों ने बताया कि विभिन्न प्रकार की स्कालरशिप प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा आवेदन करने के लिये 17 फरवरी अन्तिम तिथि निर्धारित की गई थीं बाद में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न छात्रवृत्ति की तिथियों को 25 फरवरी तक बढ़ाया गया था। परंतु अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की तिथि तिथियों को 17 फरवरी के बाद आगे नहीं बढ़ाया गया था !प्रदेश के अधिकांश स्कूलों मे अनुसूचित जाती के छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृतियों की तिथियों को आगे न बढ़ाने के कारण इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका था बहुत से बच्चें अभी तक भी आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कर पाये थे और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरा नहीं हो पाई थी हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो यही उनकी प्रशासनिक कुशलता और जन हितेषी सरकार की सोच को दर्शाता है और इसी का परिणाम है कि जब हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार के समक्ष इस मांग को रखा था कि अनुसूचित जाति के छात्रों की स्कॉलरशिप के आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाए तो सरकार ने प्रवक्ता संघ की मांग पर मुहर लगाते हुए पोर्टल को पुनः खोल दिया जिसके लिये हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ सरकार का आभार व्यक्त करता है।



