विविध
नशा: 28 ग्राम चिट्टा बरामद

सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने बारी विहाल फोरलेन में गश्त के दौरान एक गाड़ी नम्बर HP 01K 7669 की नियमानुसार चैकिंग की तो (25 वर्ष) व्यक्ति निवासी गांव अलगन डाकघर बथेरी तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जे से 28 ग्राम हेरोईन/ चिट्टा* बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध सदर थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।

