हिमाचल में कंप्यूटर शिक्षा को बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी मिली है कि 6 जून को हिमाचल के कंप्यूटर शिक्षक आगामी रणनीति बनाने वाले हैं और रणनीति में हड़ताल करने का फैसला भी लिया जा सकता है।
गौर हो की कंप्यूटर शिक्षकों की मांग प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक पूरी नहीं की गई है। आम राय बनी तो कंप्यूटर शिक्षक एक बड़े आंदोलन की राह पकड़ लेंगे ।
प्रदेश के 1500 स्कूलों मे औसत 10-10 कम्प्यूटर है जबकि 850 हाई स्कूलों मे भी 9-9 कम्प्यूटर लगे है ।परन्तु हालत ये है कि कम्प्यूटर शिक्षक 22-24 सालो से परेशान हर और सुननेवाला कोई नहीं है और 1300शिक्षक विभाग मे मर्ज करने की मांग कर रहे है परन्तु किसी को इस बात कि चिंता नहीं है और इन युवाओं का जोन बर्बाद हो गया जबकि मात्र 14000वेतन दिया जा रहा है जबकि ये msc mca करके भर्ती नियम पुरे कर रहे है कोर्ट मे पेशी नहीं लगाई जाती है और अभी 1321 शिक्षक बिना नियुक्ति पत्र के काम कर रहे है वो भी तब जबकि सरकार व्यवस्था परिवर्तन का नारा लगा रही है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मन्त्री सिर्फ भरोसा दे रहे, अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है । कंप्यूटर शिक्षक संघ ने साफ किया है कि प्रदेश मे व्यवस्था परिवर्तन का नारा दे रही का ये केसा व्यवस्था परिवर्तन कि प्रदेश सरकार को 22 साल से काम कर रहे कम्प्यूटर शिक्षको के मामला सरकार पर ही भारी पड़ गया है! इन 1300 से ज्यादा परिवारो मे भारी असंतोष फेल रहा है।




