सेंट थॉमस स्कूल के युवा पर्यटन क्लब ने किया हेरिटेज वॉक का आयोजन

शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय के युवा पर्यटन क्लब द्वारा हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। युवा पर्यटन क्लब के समन्वयक अध्यापक सुरेंदर शर्मा एवं तरुण शर्मा की अध्यक्षता में 40 से अधिक क्लब के सदस्यों ने इस हेरिटेज वॉक में हिस्सा लिया। इस वॉक का उद्देश्य क्लब के सदस्यों को शिमला की हेरिटेज इमारतों और मार्गों की जानकरी देनाथा। युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों ने हेरिटेज वाक शिमला के स्कैंडल प्वाइंट से शुरू की और समापन एडवांस स्टडी में किया।
सेंट थॉमस विद्यालय के युवा पर्यटन क्लब के अध्यापकों द्वारा क्लब के सदस्यों को शिमला के स्कैंडल पॉइंट की विस्तृत जानकरी दी गई उसके बाद क्लब के मेम्बेर्स को बैंटनी कैसल, कालीबाड़ी मंदिर,रेलवे भवन,गॉर्टन कैसल,कौंसिल चैम्बर(हिमाचल प्रदेश विधानसभा),कैनेडी हाउस, रिट्रीट,सेसिल होटल,अम्बेडकर चौक(चौड़ा मैदान),भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान तक पैदल चलकर हेरिटेज व वॉक का आनंद लिया।
हेरिटेज वाक के दौरान क्लब के सदस्यों ने प्लास्टिक की बोतलों को उठा कर पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव का सन्देश देने का प्रयास भी किया एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की शपथ भी ली। भविष्य में भी पर्यटन संबधीं गतिविधियों के आयोजन का निर्णय भी लिया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।
इस युवा पर्यटन क्लब में छात्र प्रमुख्र अंशिका, कोषाध्यक्ष हर्ष क्लब के कार्यारणी सदस्य शिवा , अरुकशिता , स्नेहा , रतुल शर्मा, निर्माया , परिणीता समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया।




