विविध

बसंतपुर वृद्धाश्रम के सभी कमरों में लगाए जायेंगे एसी-कम-ब्लोअर – लोक निर्माण मंत्री

लोक निर्माण मंत्री ने बसंतपुर वृद्धाश्रम का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

लोक निर्माण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज तहसील सुन्नी के बसंतपुर स्थित वृद्धाश्रम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने आवासीय वृद्धजनों को शॉल वितरित किए एवं प्रीति भोज के लिए राशन भी उपलब्ध करवाया।
लोक निर्माण मंत्री ने संस्थान में वृद्धों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को यहां रहने वालों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आश्रम में आगामी सर्दी एवं गर्मी के मध्यनजर सभी कमरों के लिए एसी-कम-ब्लोअर का प्रबंध किया जाएगा ताकि ताकि वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम में रहना और आरामदायक हो सके।
उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में सोलर गीजर का भी प्रबंध किया गया है जिसमे से एक पैनल की मरम्मत की जानी है उन्होंने उसकी मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निराश्रितों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है जिसके लिए समय-समय पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा, तहसीलदार सुन्नी सुनील चौहान, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close