स्वास्थ्य
खास खबर: जिन लोगों के रेयर (दुर्लभ) ब्लड ग्रुप, उनकी सूची नगरपालिका की वैबसाईट पर डाली जाये,
शिमला शहर नगरपालिका के मेयर के पद पर आसीन होने पर सुरेंद्र चौहान को आईजीएमसी एवम दंत चिकित्सा सहयोगी अस्पताल की कर्मचारी युनियन की ओर से उन्हेंबधाई दी गई है ।
संघ ने मेयर से आग्रह किया है की अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ रही है । उनसे अनुरोध है कि अगर आप नगरपालिका में खून जॉच केंद्र एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड का प्रावधान कर दे तो शिमला शहर की जनता को जिन्हे ये टैस्ट निजी लैब में करवाने पडते है, उन्हे काफी राहत मिलेगी व नगरपालिका की आय भी बढेगी ।
उनसे अनुरोध किया है कि जिन लोगों के रेयर (दुर्लभ) ब्लड ग्रुप है, उनकी सूची नगरपालिका की वैबसाईट पर डाली जाये, ताकि शिमला शहर के किसी भी व्यक्ति को अगर रेयर (दुर्लभ) ग्रुप की जरूरत हो तो उस 150 लिस्ट को देखकर उस व्यक्ति से सीधा संपर्क कर सके ।




