कला के माध्यम से लोग अपने मन की बात बता सकते हैं

सैंट थामस स्कूल में दूसरे दिन भी बच्चों का कला में प्रोत्साहन बढ़ा।
सैंट थामस स्कूल में आर्ट वर्कशॉप का आज दूसरा दिन था जिसमें नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी
विद्यार्थी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
इसमें आज कला के प्रति बच्चों में प्रोत्साहन नजर आया। आज सभी बच्चों को कला के प्रति जागरूक करने के लिए
पेंटिंग आर्टिस्ट पूर्ण उपस्थित थे। उनहोंने असर न्यूज के माध्यम से कला के महत्व के बारे में बताया और उनहोंने कहा कि छोटे से उनमें कला में दिलचस्पी थी तथा बाद वह कला के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे। असर न्यूज केे माध्यम से उन्होंने कहा कि हमें कला को कभी छोड़ना नहीं चाहिए। उन्होंने कला के माध्यम से बहुत से कला समारोह में भाग लिया तथा उनहे जीता भी है। इसमें उनहोंने कला के महत्व के बारे में बच्चों को बताया।

वही आर्टिस्ट जमुना ने असर न्यूज़ को बताया कि कला के बारे में सभी को प्रोत्साहित करना चाहिए । तथा उन्होंने कहा कि वह छोटे से आज तक पेंटिंग कर रहे हैं हैं। तथा रिज में जितनी भी कलाकृति बनाई गई है वह उनकी तथा उनकी टीम द्वारा बनाई गई है। उन्होंने कहा कि वह कला के माध्यम से लोगों को अपने मन की बात बता सकते हैं। उनहोंने कहा कि कला हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है ।
असर नयूज के साथ गरिमा शर्मा की रिपोर्ट




