विविध

बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने का दिलाया भरोसा

अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी कृष्ण कुमार एक्का एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के विद्यार्थियों को खेलों को बढ़ावा देने के लिए करेंगें प्रेरित

 

खेलकूद शिक्षा का अनिवार्य अंग है। अच्छी शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारिरिक, मानसिक और नैतिक विकास करना है। इस कड़ी में राजधानी शिमला के स्थानीय एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय की ओर से भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा फिट इंडिया मिशन और यूनिवर्सिटी खेलो मिशन की तर्ज़ पर सोमवार को एपीएस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में शामिल होने और खेलों को सर्वांगीण विकास से जोड़ने व बढ़ावा देने के लिए एक ज्ञापन समझौते पर सहमति बनी है और ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के चांसलर इंजीनियर सुमन विक्रांत ने बताया कि यह काबिलेगौर है कि एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय नए शैक्षणिक सत्र से विश्ववविद्यालय के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए शारिरिक शिक्षा के मुख्य बिंदुओं को मूल्य आधारित विकल्प के रूप में शामिल करने जा रहा है और यह काबिलेगौर है कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी व कोच कृष्ण कुमार एक्का विश्ववविद्यालय के विद्यार्थियों को फुटबॉल खेल के प्रति जागरूक करने के साथ बेहतर फुटबॉल खिलाड़ी भी तैयार करेंगे और अन्य खेलों के लिए एपीएस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कंपनी की ओर से खेलों के विशेषज्ञ व शारिरिक और मानसिक रूप से विद्यार्थियों को फिट रखने के लिए अन्य खेलकूद गतिविधियों में शामिल किया जाएगा और बेहतर खिलाड़ी बनने के साथ अच्छे नागरिक बनने के गुणों को विद्यार्थियों में विकसित करना है। इस संदर्भ में विश्ववविद्यालय स्तर पर एपीजी स्पोर्ट्स क्लब का गठन भी किया जा रहा है ताकि इस स्पोर्ट्स क्लब के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ विभिन्न खेलों के साथ जोड़कर विद्यार्थियों को समाज में बढ़ती नशाखोरी और चिटा जैसी नशाखोरी से दूर रखा जाए। एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के साथ विश्ववविद्यालय में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, युवाओं में बढ़ता विषाद व तनाव से निजात दिलाना और समाज बढ़ती नशाखोरी से विद्यार्थियों को दूर रखने और मानसिक व शारिरिक रूप से फिट रखने संबंधित हुए ज्ञापन समझौते के पश्चात भारत का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और कोच कृष्ण कुमार एक्का ने एपीजी शिमला के सभागार में विद्यार्थियों से खेलों खासकर फुटबॉल खेल से जुड़े विभिन्न पहलुओं और खेलों से करियर संबंधित संवाद भी किया। कृष्ण कुमार एक्का ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिलाया कि एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय से फुटबॉल खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से तैयार किया जाएगा और उन्हें विभिन्न फुटबॉल क्लबों की ओर से खेलने के लिए चयन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में भी सरकार की ओर से जॉब प्राप्त करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद को अपनाना चाहिए ताकि शारिरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ भी रहें क्योंकि स्वस्थ लोग ही समाज व राष्ट्र को तरक्की की ओर ले जाते हैं। एपीएस स्पोर्ट्स एंड ट्रेनिंग कंपनी के निदेशक सुनील कुमार और उनकी सहयोगी सरिता ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया कि विश्वविद्यालय में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़े रहने से व्यक्ति व्यसनों से दूर रहता है।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close