खास खबर: विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का 24 वां स्थापना दिवस इस बार 8 मई को
शिमला के कालीबाड़ी में होगा कार्यक्रम, आज कार्ययोजना बनाने को लेकर हुई अहम बैठक
आज तकनीकी कर्मचारी संघ जिला शिमला की एक बैठक जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में संघ कार्यालय कालीबाड़ी शिमला में हुई और 8 मई को शिमला मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई ।
विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का 24 वा स्थापना दिवस इस बार 8 मई को कालीबाड़ी शिमला में मनाया जा रहा है । इस दिन विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ जिला शिमला व सिटी यूनिट शिमला के चुनाव भी होने है ।
इस बैठक में जिला शिमला के तकनीकी कर्मचारी,
राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति के लगभग 250 सदस्य भाग लेंगे ।
यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 5 बजे तक होगा । इसमें यूनियन की संगठनात्मक चर्चा , प्रबंधन वर्ग के साथ हुई वार्ता में मांगी हुई मांगों को जल्द लागू करवाने बारे सर्विस कमिटी की बैठक जल्दी करवाने के बारे में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ।
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अखिल भारतीय विधुत मजदूर संघ के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष शिमला अशोक शर्मा , प्रदेश अतिरिक्त महासचिव पवन परमार, यूनिट शिमला अध्यक्ष चुनी लाल ठाकुर/ सचिव अंकेश कुमार, यूनिट नंबर 2 शिमला प्रधान पूर्ण चंद वर्मा, यूनिट नंबर 1 शिमला प्रधान राजेश वर्मा/ सचिव उमेश कुमार ,
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल ठाकुर , पूर्व अतिरिक्त महासचिव राम प्रकाश परिहार , पूर्व यूनिट प्रधान नंबर 1 शिमला मदन ठाकुर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।




