विविध

पांच साल सरकार चलाने के बाद भाजपा की पुकार कश्मीर के नाम पर हिमाचल में वोट दे दो इस बार…

 

अल्का लाम्बा, AICC Media In-Charge Himachal, National Spokesperson.  का कहना है कि

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

देखने में आ रहा है कि भाजपा के प्रचार से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चेहरा और स्थानीय मुद्दे ग़ायब हो रहे है,
भाजपा प्रधानमंत्री के चेहरे और बाहरी मुद्दों पर चुनाव लड़ने और हार से बचाने का प्रयास कर रही है,
जो भाजपा अब तक 370 के दम पर जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाई वही भाजपा कश्मीर के मुद्दे को भुन कर हिमाचल की अपनी डूबती नाव पार लगाना चाहती है,
रुपया धराशाई हो गया है, एजेंसियां विकास दर घटा रही हैं, विदेशी मुद्रा भंडार कम हो गया है और ग़रीबी लगातार बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री की फ़ोटो लगाकर भाजपा हिमाचल प्रदेश में झूठ बोल रही है।
जो मुख्यमंत्री अपने कार्य को नही गिनवा सकता,अपने चेहरे पर चुनाव नही लड़ सकता वो मुख्यमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं,
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय मुद्दों पर ही पूरी तरह निर्भर होते दिख रहे हैं, प्रदेश की जनता हिमाचल के स्थानीय मुद्दों पर चुनाव चाहती, जैसे पुरानी पैंशन योजना लागू करना, महँगाई, बेरोज़गारी, बागवानों के उचित दाम मिलना, महिला सुरक्षा, नशा, किसानों – भू मालिकों को भूमि अधिग्रहण क़ानून के तहत उचित मुआवज़ा मिलना, भाजपा का भ्रष्टाचार, जिसे को कॉंग्रेस जनता के बीच जाकर उठाने में क़ामयाब रही है, कॉंग्रेस को हर तबके का साथ मिलता देख और कॉंग्रेस के हाथों अपनी हार को देखते हुए भाजपा पूरी तरह से बौखलाहट में नज़र आ रही है.

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close