स्वास्थ्य

खास खबर: सेंट थॉमस स्कूल के सहयोग से हज़ारों लोगों को रोजगार देगा स्टार्टअप शयाता

 

       शयाता ने आज 1 मई को सेंट थॉमस स्कूल के प्रागण से मुख्य अतिथि श्री सैमसन मशीह राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन शिमला, हिमाचल प्रदेश और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती की उपस्तिथि में शयाता के सीईओ शायान अब्दुल जीशान शयाता की रोजगार वेबसाइट को लॉन्च किया और आने वाले छह महीनों के अंदर इस स्टार्टअप द्वारा दस हज़ार लोगों को रोजगार दिया जायेगा। 

शयाता स्टार्टअप की जॉब वेबसाइट लॉन्च के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सैमसन मशीह राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन शिमला ने कहा कि उन्हें जॉब वेबसाइट को लॉन्च करके उन्हें बहुत अच्छा महूसस हो रहा है क्यूंकि आज 1 मई को लेबर दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.और आज के ही दिन उन्हें इसे वेबसाइट को लॉन्च करने का मौका मिला है। 

इस सुअवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार दोनों प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस स्कूल के युवा बच्चे दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे है। उन्होंने युवाओं के उत्थान के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षकों को बधाई भी दी।

 

सेंट थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने शयाता स्टार्टअप की जॉब वेबसाइट लॉन्च पर उन्होंने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सब कक्षा में एक छोटी सी बातचीत से शुरू हुआ था । हमारे स्कूल के कर्मचारियों और शिक्षकों ने शायान के इस सपने को पहचाना और इसे पूरा करने में मदद की।

स्कूल की प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि हमने सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके बाद शयाता स्टार्टअप का गठन हुआ। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कि श्यान 17 साल का है और सबसे कम उम्र के सीईओ में से एक है। एसएचई ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश से 324 दर्जी और पूरे भारत से 7794 दर्जी शामिल हुए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि शायान द्वारा इस वर्ष जून में अपना ड्रोंग लॉन्च करेगा और शयाता स्टार्टअप को उसका पहला ऑर्डर 1 जून से मिलना शुरू हो जायेगा।

साथ ही शायान ने अपनी कंपनी के 66 % प्रॉफिट शेयर शयाता फाउंडाईन के नाम कर दिया है। अभी फिल्हाल शयाता द्वारा 118 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। 

सेंट थॉमस स्कूल के विद्यार्थी शायान अब्दुल ने 2022 में अपना स्टार्टअप “शयाता’ के नाम से शुरू किया। उनके स्टार्टअप में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती एवं स्कूल के अध्यापकों ने भी अपना मार्गदार्न दिया। यहाँ तक कि शायान के स्टार्टअप शयाता का एमओयू और उपक्रम/अंडरटेकिंग भी स्कूल के अध्यापक दवारा ही साइन किया गया था ।  

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

शायान ने अपने स्टार्टअप प्रोजेक्ट को हिमाचल प्रदेश विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग से सत्यापित करवाया। आईआईटी बैंगलोर के वैज्ञानिकों ने भी इसमें अपना अनुमोदन दिया। आने वाले दिनों में शयाता सेंट थॉमस स्कूल के सहयोग से हज़ारों लोगों को रोजगार देना वाला है। शयाता भारत सरकार के तहत स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत भी पंजीकृत है।

सेंट थॉमस स्कूल के छात्रों को भी सीईओ शायान अब्दुल जीशान शयाता के सहयोग से व्यवसाय कौशल विकास पर प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि विद्यालय के छात्र भी उद्यमी बनकर देश एवं समाज की सेवा कर सके और देश का नाम रौशन कर सकें। विद्यालय प्रबंधन की मंशा है कि अधिक से अधिक युवा छात्र इससे जुड़कर लाभ प्राप्त कर सके एवं उनका उद्यमिता विकास हो सके।

विस्तार से जानिए “शयाता’ के बारे में!

”मिशन”

शयाता का मतलब है सहायता। ”शयाता” का मिशन भारत में सिलाई उद्योग को डिजिटल बनाना और सिलाई और कपड़े की किस्मों में बहुत अधिक अतिरिक्त विकल्प प्रदान करना है। 

 

शायता एक स्टार्टअप है और इसे इस वर्ष 1 जून 2023 को लॉन्च किया जाएगा। शायता का उद्देश्य बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देना है और शायता यह चाहती है कि लोग अपने देश की परंपरा को जानें क्योंकि अब का हमारा समाज विदेशी परंपरा को अपना रहा और अपने देश भारत की परंपरा को भूल रहा है।

 

और इसके लिए हम अपने स्टार्टअप के जरिए एक विकल्प लेकर आएं हैं कि हम ग्राहकों को अपने देश के पारंपरिक कपड़े खरीदने का विकल्प देंगे। कंपनी न केवल ग्राहकों को सिलाई की सुविधा देगी, बल्कि कंपनी उन्हें शायता से एथनिक कपड़े और अन्य तरह के कपड़े खरीदने का विकल्प भी देगी और खरीदने के साथ आप उन्हें शायता द्वारा सिलाया भी जा सकते हैं।

इस स्टार्टअप की मदद से शायता देश में अलग-अलग काम के लिए कई लोगों को रोजगार देगा, साथ ही कंपनी उन सभी लोगों के कारोबार में तेजी लाएगी जिनका कारोबार कोरोना और ई-कॉमर्स कंपनियां .की वजह से तबाह या क्षतिग्रस्त या बंद हो गया था।

शायता को हाली ही में शार्क टैंक इंडिया से भी ऑफर भी मिल चूका है। यहाँ तक कि इन्हे प्राइवेट इन्वेस्टमेन्ट का प्रस्ताव भी मिला चूका है, जिसमेँ इन्हे 2 % कंपनी की हिस्सेदारी के बदले 32 करोड़ रुपए दिए जायंगे।  

जानिए शायता का विजन!

रोजगार देना ।

शयाता ग्राहकों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करना ।

 ग्राहकों को भारतीय एथेनिक कपड़े प्रदान करना।

शयाता भविष्य में टाटा ग्रुप जैसा बनना चाहते है।

इस व्यापार की श्रेणी में शयाता सबसे बड़ा खिलाड़ी बनना चाहते है।

 Shayata’s Website Link: https://sites.google.com/view/shayatajobs

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close