अनुबंध शिक्षको को शीघ्र मिलेगा पूर्व तिथि से नियमितिकरण का लाभ

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आज राज्य महासचिव संजीव ठाकुर के नेतृत्व में उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत सिंह से मिला तथा संघ ने 2003 से पूर्व नियुक्त लगभग 100अनुबंध शिक्षको को जो LPA 146/2010 से छुट गये थे इन्हे उन्के कनिष्ठ शिक्षको के समान पूर्व तिथि से नियमित करने का निवेदन कीया । प्रतिनिधि मंडल में जिला सिरमौर अध्यक्ष सुरेन्द्र् पुन्डीर , जिला शिमला अध्यक्ष लोकन्द्र नेगी तथा जिला सोलन के अध्यक्ष चन्द्र देव ठाकुर थे। सिरमौर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्डीर ने कहा कि शिक्षा निदेशक महोदय ने अविलंब ही इस विषय पर सम्बंधित शाखा को कार्यवाही के निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त पालम्पुर अधिवेशन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर भी निदेशक उच्च शिक्षा से प्रतिनिधिमंडल की विस्तृत चर्चा हुई ।



