शिक्षा

मुझे बेटी होने पर गर्व: चारवी

चारवी ने विद्यापीठ और अपने परिवार को दिया हिमाचल में टॉप करने का श्रेय

 

मुझे बेटी होने पर गर्व है।नीट यूजी -2023 की परीक्षा में देशभर में 136वां रैंक हासिल करने वाली स्टेट टॉपर चारवी सपटा का कहना है कि आज के समाज में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं ।उसने भी खूब मेहनत की और कोशिश की कि वह हिमाचल का नाम रोशन करें। चारवी का कहना है कि वह दिल्ली एम्स में प्रवेश लेकर एक सफल कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।

जिला शिमला के खलगर तहसील टिक्कर रोहडू की इस बेटी सपटा ने 720 में से 705 अंक हासिल किए है। चारवी कहती है कि वह नौ से दस घंटे करती थी। इंटरनेट का  इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए करती थी।

बॉक्स

कोचिंग एक छात्र के लिए एक दिशा निर्धारित करने का एक उपाय

प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने को लेकर चारवी का कहना है कि एक कोचिंग एक छात्र के लिए एक दिशा निर्धारित करने का एक उपाय होता है ।छात्र की मेहनत भी काम आती है और छात्र को पढ़ाने वाले की मेहनत भी बहुत मायने रखती है।

बॉक्स

माता पिता खुश

 

 पिता किशोरी लाल और माता सरला  सपटा ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी ने दिनरात कड़ी मेहनत की जिससे उसका यह सपना साकार हुआ है।

बॉक्स

इनका मिला आशीर्वाद

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 चारवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता सरला सपटा और पिता किशोरी तथा कोचिंग संस्थान विद्यापीठ के शिक्षक डॉ. रमेश शर्मा और ई रविंद्र अवस्थी को दिया है।

 

 

बॉक्स 

इधर मिली शिक्षा

चारवी ने बताया कि उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई रोहडू के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल और बारहवीं की शिक्षा डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार से की। इनकी उपलब्धि से परिवारन बेहद उत्साहित है।

विद्यापीठ संस्थान के 70 छात्रों का चयन तय  

नीट 2023 में घोषित परिणामों में विद्यापीठ शिमला संस्थान के छात्र-छात्राओं ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पूरे हिमाचल में अपना परचम लहराया है। विद्यापीठ संस्थान की चारवी सपटा ने 705 अंक प्राप्त करके पूरे हिमाचल में टॉप किया है। साथ ही लड़कियों की श्रेणी में चारवी सपटा ने पूरे भारत में 51वां रैंक प्राप्त किया है। विद्यापीठ संस्थान में पढ़ रही समृति कैंथ, सानिया वस्थी , अखिलेश सिंह, ओम श्रीवास्तव, सक्षम ख्योटा , अंजली शर्मा, रिदम डटवालिया, ध्रुव शर्मा, सानिया दिपता व अन्य कई बच्चों का एमबीबीएस में सिलेक्शन हो गया है। विद्यापीठ संस्थान में पढ़ रहे 50 से अधिक बच्चों ने 550 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही 20 से अधिक बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यापीठ संस्थान के कुल मिलाकर सभी श्रेणियों में 100 से अधिक बच्चों का दाखिला तय है। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक ई. रविंद्र अवस्थी और डॉ रमेश शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close