ब्रेकिंग-न्यूज़
बड़ी खबर: दोनों चालक भर्ती (प्रारम्भिक व अंतिम चालक भर्ती) आगामी आदेशों तक स्थगित
15000 अभियार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से लगभग 13836 अभियार्थियों के आवेदन सही पाये

हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा 276 चालक पद भर्ती हेतु दिनांक 14.02.2023 को आवेदन मांगे गए थे। जिसमें लगभग 15000 अभियार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से लगभग 13836 अभियार्थियों के आवेदन सही पाये गए और प्रारम्भिक ड्राइविंग परीक्षण मंडलीय स्तर में दिनांक 17.04.2023 से शुरू हो गए थे। प्रारम्भिक ड्राइविंग परीक्षण में उत्तीर्ण अभियार्थियों का अंतिम ड्राइविंग परीक्षण दिनांक 01.05.2023 से IDTR सरकाघाट में होना था लेकिन प्रशासनिक कारणों से दोनों चालक भर्ती (प्रारम्भिक व अंतिम चालक भर्ती) को आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है



