ब्रेकिंग-न्यूज़विविधविशेष
EXCLUSIVE: आईजीएमसी जनऔषधि स्टोर को झटका, मरीज़ों को नहीं मिल रही दवाएँ
दवा थोक विक्रेताओं को जन औषधि स्टोर से नहीं हुईं लंबित राशि की अदायगी, कई थोक विक्रेताओं ने सामान देने से किया इनकार

आईजीएमसी के जन औषधि स्टोर से ही मरीज़ों को दवाएँ उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कारण यह है कि कई दवा थोक विक्रेताओं ने जन औषधि को दवाइयाँ देने से इंकार कर दिया है।
अब इसका कारण यह बना है कि जब जनऔषधि केंद्र की ओर से ही दवा थोक विक्रेताओं को उनकी लंबित राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है ऐसे में जन औषधि केंद्र को आख़िर दवाएँ देगा भी कौन?
एक वर्ष से ये पेमेंट नहीं हुईं है।बताया जा रहा है कि दवा विक्रेताओं को कंपनी से ही सामान मँगवाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाज़ा दवा थोक विक्रेताओं को जन औषधि केंद्रों को दवाइयां देना मुश्किल हो रहा है ।
दवा विक्रेताओं की लंबित राशि करोड़ों में है।
पहले हो जाती थी चालीस दिन में पेमेंट
सरकार को ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशन ने ये लिखी पाती

हिमकेयर और आयुष्मान की पेमेंट रिलिस नहीं हुईं है


