विविध
एचपीएसईबी टेकनीकल एंप्लाई यूनियन ने सीएम को लिखी पाती
एचपीएसईबी टेकनीकल एंप्लाई यूनियन ने सीएम को पाती लिखी है। कर्मचारियों की नियमितीकरण में देरी को लेकर ये पत्र कर्मचारी संघ की ओर से लिखा गया है।

नेक राम ठाकुर महासचिव hpseb टेक्निकल यूनियन लक्ष्मण कपटा प्रदेश अध्यक्ष hpseb टेक्निकल यूनियन ,पवन परमार उप महासचिव ,hpseb टेक्निकल यूनियन व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि इस ओर हिमाचल सरकार को ध्यान देना चाहिए।
सरकार से आग्रह किया है की जल्द 2 वर्ष पूरा करने वाले अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने के लिए अधिसूचना को जारी किया जाए ।
प्रत्येक वर्ष 31मार्च से पहले सरकार अनुबंध कर्मचारियों नियमितीकरण की अधिसूचना जारी कर देती है परंतु इस वर्ष इस 24 दिन बीत जाने के बावजूद भी अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है ।




