विविध

हिमाचल प्रदेश के 3258 किसानों से कुल 13040 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश के 3258 किसानों से कुल 13040 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की हैजो पिछले आरएमएस वर्षों के पूरे सीजन की तुलना में राज्य में चार गुना से अधिक है। इस खरीद के बदले किसानों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से न्यून्तम समर्थन मूल्य सीधे उनके खातों में 24 से 48 घंटे के भीतर 25.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान असाधारण स्थिति में भी यह उपलब्धि हासिल की गई है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

भारतीय खाद्य निगम के एक प्रवक्ता ने पीआईबी को बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पी.एम.जी.के.ए.वाई) के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 28644 मीट्रिक टन गेहूं और चावल 5 कि.ग्रा.प्रति व्यक्ति प्रतिमाहमई और जून2021 के महीने के लिएआवंटित किया गया था । उपरोक्त योजना के तहत16822.95 मीट्रिक टन गेहूं और 11821.61मीट्रिक टन चावल मई2021 और जून2021 के लिए आवंटित किया गयाजो पहले ही लाभार्थियों को मुफ्त देने के लिए राज्य सरकार को जारी किया जा चुका है ।

उन्होंने बताया कि माह जुलाई 2021 के लिये नियमित आवंटन एन.एफ.एस.ए. और ओ.डब्ल्यू.एस. के तहत खाद्यान्न भी समय पर जारी किया जा रहा हैजिसे 30 जून 2021 तक पूरा किया जाना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह जुलाई से नवम्बर तक 42057.375 मीट्रिक टन गेहूं और 29554.025 मीट्रिक टन चावल हिमाचल क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया है जिसके अन्तर्गत उठान का कार्य जल्दी ही शुरू किया जायेगा I

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close