असर विशेष : छात्राओं के सबसे बड़े कॉलेज में अब ऐसे होगी बेटियों की होगी पढ़ाई
आरकेएमवी में ऐसा बना शेड्यूल

पूरी सतर्कता बरतते हुए हिमाचल की राजधानी शिमला के कालेजों को खोला गया जो कि कोरोना महामारी के कारण बदं कर दिए गये थे उसी के साथ ही प्रदेश का एक मात्र गर्ल्स कालेज राजकीय कन्या महाविद्यालय के द्वार छात्राओं के लिए खोले गए है ।पहले दिन छात्रों कि संखया कम थी परंतु अब धीरे धीरे छात्रों के आकड़े बढ़ते हुए दिखाई दें रहे है ।
कालेज के वाइस प्रीसिपल
से बात की उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी का भय अभी भी बना हुआ है इसलिए छात्रों के लिए यह रणनीति तैयार की गई हैं जो कुछ इस प्रकार से है कि सोमवार व मंगलवार को केवल फाइनल ईयर के छात्र छात्राए , बुधवार गुरुवार को दितीय वर्ष के तथा शुक्रवार शनिवार को प्रथम वर्ष के छात्र छात्राए कालेज आएगे साथ ही जहां सब एक साथ प्रक्टिकल करते थे कोरोना के कारण अब भी कई सैक्शन में किये जा रहे हैं ।
छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं । कालेज में निर्देश जारी किये गए है कि मास्क के बिना आना निषेध हैं, मास्क लगाना अनिवार्य है , बार बार सेनिटाइजर का प्रयोग करे तथा उचित दुरी बनाएं रखे छात्रों की सुरक्षा में कोई ढील नहीं बरती जा रही है ।
असर टीम के लिए श्रिया ,शीतल की रिपोर्ट


