ब्रेकिंग-न्यूज़

बड़ी खबर: हिमाचल में NPS के तहत आने वाले कर्मचारियों का केन्द्र में प्रदेश का शेयर नहीं कटेगा

हिमाचल में NPS के तहत आने कर्मचारियों का केन्द्र में प्रदेश का शेयर नहीं कटेगा।

इस बाबत नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर भी इस और मिले सभी के सहयोग को लेकर सरकार और जनता का आभार प्रकट किया है। उनका कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली संबंधित अधिसूचना जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि पुरानी पेंशन बहाली CCS Pension Rule 1972 के तहत देने का निर्णय किया गया है तथा 1 अप्रैल से NPS कटौती बंद करने बारे अधिसूचना जारी हुई है जिसके लिए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर तथा महासचिव भरत शर्मा व संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री,  जगत सिंह नेगी,  चंद्र कुमार,  धनीराम शांडिल,  रोहित ठाकुर,  अनिरुद्ध सिंह,  विक्रमादित्य सिंह,  हर्षवर्धन चौहान व सरकार के अन्य सभी सहयोगियों तथा विधायक गणों का धन्यवाद किया है । उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश में  सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार सत्ता में आई है उन्हें पूरा विश्वास था कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली जरूर होगी । उन्होंने कहा कि सरकार और कर्मचारियों का जो पैसा प्राइवेट हाथों में जाता था वह अब बंद हो गया है जिससे कर्मचारियों के साथ-साथ सरकार तथा आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिस तरह से सकारात्मक दिखते हैं । वह कर्मचारी हित में लगातार फैसले ले रहे हैं ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आम जनता के साथ-साथ अनाथ बच्चों के लिए जिस तरह के कदम उठाए हैं वह प्रदेश हित में है । पुरानी पेंशन बहाली भी प्रदेश के कर्मचारियों तथा प्रदेश सरकार के साथ-साथ प्रदेश की जनता के हित में है । जिसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है । उन्होंने कहा कि एक नायक की तरह सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए उठाए गए कदम के लिए कर्मचारी हमेशा उन्हें याद रखेंगे तथा उनके इस सहासिक कदम के लिए हमेशा उनका हर परिस्थिति में साथ देंगे ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close