ठियोग के एक सरकारी स्कूल में एक व्यक्ति द्वारा दिए गए दस लाख के दान का रिकॉर्ड आखिर किधर गुम हो कर रह गया।इसकी शिकायत राकेश कुमार गांव भडेच ठियोग जिला शिमला ने हिमाचल मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को की है। शिकायत के मुताबिक एक सम्बन्धित व्यक्ति ने दस लाख रूपये की राशि अपने ओफिसिस में स्कूल के भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा की थी।जिसके कारण उन्हें राज्यपाल से प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुआ है।लेकिन पाठशाला के किसी भी खाते में दस लाख का कोई विवरण नहीं है।शिकायतकर्ता के मुताबिक पाठशाला के किसी भी खाते में दस लाख का कोई विवरण नहीं है।और न ही कोई बिल न वाउचर ।

बताया जा रहा है कि इस मामले की पुष्टि आरटीआई एक्ट 2005 द्वारा प्राप्त की गई।इस पर राकेश कुमार ने मामले की जांच निष्पक्ष जांच की मांग की है।



