विविध

उम्मीदवार जल्द करें आवेदन…

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन सर्विसेज एसोसिएशन (प्लेसमेंट एजेंसी ) द्वारा शॉर्टलिस्ट किए आवेदन

 

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन सर्विसेज एसोसिएशन (प्लेसमेंट एजेंसी ) द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक *10/04/2023* को आवेदन शुल्क |Application. Fee|| परीक्षा शुल्क आज 06:00 P.M. बजे तक *1530/-( Fifteen hundred thirty Rupess ), रुपए* सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल/ सामान्य वर्ग/एससी/ एसटी /ओबीसी /स्वतंत्रता सेनानी/ एपीएल /बीपीएल , फ्रीडम फाइटर/ पिछड़ा वर्गों के लिए निर्धारित है ,जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा . शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आज 06:00 P.M बजे तक आवेदन शुल्क जमा करें.

**उम्मीदवार यहां जमा करें,√√ आवेदन शुल्क :-√√®®™™•••* (SBI) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा अकाउंट नंबर:- *33178203016* (अश्वनी) , IFSC Code//- आईएफएससी कोड:- *SBIN0000703* शाखा- रामपुर बुशहर, जिला -शिमला, हिमाचल प्रदेश में जमा करें, या गूगलपे, फोनपे ,पेटीएम

(Gpay, paytm number) Google pay *नंबर* ( *86797-60462* ) एवं Gpay (QR CODE) क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं.

 

आवेदन शुल्क √√••√√ सक्सेस (Successfully) होने पर उम्मीदवार स्क्रीनशॉट/ फोटो संघ / Association के व्हाट्सएप नंबर√√© (88944-76216) पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. ©©®. ***

 

*महत्वपूर्ण सूचना ( Important Notice ):-*

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

***इन पदों की लिखित परीक्षा *15 अप्रैल 2023* को सुबह 10:00 बजे उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। जिसमें हिमाचल सामान्य ज्ञान, हिंदी, विज्ञान, से संबंधित (100)(MCQ)Type प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

**चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग ऑर्डर अप्रैल माह मैं दिए जाएंगे।***

 

*यह पद भरे जाएंगे:*

सुरक्षा गार्ड , गनमैन, ड्राइवर कम गार्ड , बैंक क्रेडिट कार्ड सेल्स डिपार्टमेंट , सुपरवाइजर, एक्स सर्विसमैन , एटीएम सिक्योरिटी, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन , फिटर , प्लंबर , इलेक्ट्रॉनिक्स , टर्नर , वेल्डर , कंप्यूटर न्यूमैरिक कंट्रोलर , मोटर मैकेनिक व्हीकल , कंप्यूटर ऑपरेटर , ड्राइवर , हेल्पर, कुक , वेटर , रिसेप्शनिस्ट, टेलीकॉलर फीमेल, स्टाफ नर्स एएनएम जीएनएम के पद भरे जाएंगे।

*यह रहेगा मासिक वेतनमान:-* हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान ग्रॉस ग्रेड- पे बैंड 11,500/- से लेकर 22,500/- पे-बैंड राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ जीपीएफ ,प्रोविडेंट फंड, प्रमोशन, इंसेंटिव, बोनस मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी.

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close