अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक विश्वविद्यालय पर उठाई जांच की मांग

फर्जी डिग्रियां बेचने बाले एक महाविद्यालय पर विजिलेंस की जांच शीघ्र बिठाई जाए- अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सिरमौर जिला के नाहन में एक महाविद्यालय में 2014 से वहां पर बिना स्टाफ के डिग्रियां बेची जा रही है। वहां पर केवल शिक्षा को बेचने का काम किया जा रहा है। बिना अध्यापकों के ना वहां पर कोई पढ़ाई होती है, फिर भी इसके बावजूद वहां पर लगातार डिग्रियां बेचने का काम वहां के प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
जब इस हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे से राज्य में लगातार निजी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय खोले जा रहे थे ,तो विद्यार्थी परिषद ने इसका पुरजोर विरोध किया था , कि छोटे से प्रदेश में इतने निजी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय खोलने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ एक शिक्षा का व्यापार मात्र बनकर रह जाएगा। और आज हम देखते हैं तो हिमाचल प्रदेश के अनेकों निजी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षा का व्यापारीकरण किया जा रहा है।




