व्यापक वार्षिक माडयूलर सर्वेक्षण व् आयुष पर रिव्यू क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का अयोजन
एनएसओ शिमला द्वारा व्यापक वार्षिक माडयूलर सर्वेक्षण व् आयुष पर रिव्यू क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का अयोजन
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), हि.प्र. क्षेत्र द्वारा दिनांक 02/08/2022 को व्यापक वार्षिक माडयूलर सर्वेक्षण व् आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा, सोवा रिग्पा/आमची एवं होम्योपैथी (आयुष) पर जानकारी एकत्र करने हेतु निर्धारित सर्वेक्षण पर एक दिवसीय रिव्यू क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया गया।

रिव्यू क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उप महानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), हि.प्र. क्षेत्र द्वारा किया गया। श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने अपने सम्बोधन में इस दौर में एकत्र की जाने वाली जानकारी की अहमियत पर प्रकाश डाला।
रिव्यू क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उदेश्य सर्वेक्षण कार्य में आ रही कठिनायों पर चर्चा व् क्षेत्रीय स्टाफ से सर्वेक्षण कार्य का फीड बेक लेने का था। रिव्यू क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय शिमला व् उप क्षेत्रीय कार्यालयो हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला से आये अधिकारियो ने भाग लिया। इस सर्वेक्षण का डाटा सूचना प्रद्योगिकी के माध्यम से टैबलेट पर एकत्र किया जा रहा है व इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
प्रदेश की सम्मानीय जनता से पुनः यह अपील की जाती है की वह इस सर्वेक्षण को राज्य में कामयाब करने हेतु सही जानकारी प्रदान करे तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दे।


