दुखद: बिजली बोर्ड सर्विस कमेटी में अधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा तक न करना दुर्भाग्यपूर्ण
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा एवं प्रदेश महामंत्री श्री नेकराम ठाकुर द्वारा प्रेस को जारी एक संयुक्त वक्तव्य कहा है की मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद बिजली बोर्ड सर्विस कमिटी में अधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा तक न करना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
सरकार की योजनाओं को लागू करना अधिकारियों का काम होता है , लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे है ये बिलकुल सहन नही किया जाएगा ।
यदि बोर्ड प्रबंधन पुरानी पेंशन पर जल्द फैसला नहीं लेता है तो आगामी दिनों में तकनीकी कर्मचारी संघ आंदोलन की ओर बढ़ेगा । विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के सभी कर्मचारियों को भी प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए इसके बारे में तकनीकी कर्मचारी संघ ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय को एक पत्र लिखकर पहले भी आग्रह किया है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए बिजली बोर्ड प्रबंधन को जरूरी दिशा निर्देश जारी करें ।
ताकि प्रबंधन वर्ग बिजली
बोर्ड के समस्त कर्मचारियों को जो कि पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित है उनको भी ये लाभ मिल सके ।
तकनीकी कर्मचारी संघ के इन दोनों पदाधिकारियों ने बिजली बोर्ड प्रबंधन के इस मुद्दे पर नकारात्मक रवैया की भी आलोचना की है क्योंकि बिजली बोर्ड प्रबंधन इस बारे में गंभीर नहीं है जबकि एचआरटीसी ने भी अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल कर दी है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने बिजली बोर्ड प्रबंधन से यह मांग की है कि वह इस विषय को गंभीरता से लें तथा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन के दायरे में लाएं अन्यथा तकनीकी कर्मचारी संघ को बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करना पड़ेगा तो उससे भी तकनीक कर्मचारी संघ पीछे नहीं रहेगा।
इसके अलावा
प्रदेश महामंत्री ने बिजली बोर्ड प्रबंधन से मांग की है कि जो 21 सूत्रीय मांग पत्र प्रबंधन वर्ग को इस माह में दिया गया है , जो कि 14 सितंबर 2022 की बोर्ड के साथ वार्ता के दौरान जो मांगे मानी गई है उस पर आधारित है उस बारे में भी बिजली बोर्ड के प्रबंधन तकनीक कर्मचारी संघ को तुरंत वार्ता के लिए बुलाए ताकि उन सभी मुद्दों का समाधान हो सके ।
संघ ने बिजली बोर्ड प्रबंधन से ये भी मांग की है कि आय दिन जो तकनीकी कर्मचारियों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं उन पर लगाम लगाने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच एक समन्वय बिठाने के लिए समय-समय पर वर्कशॉप भी की जाए ताकि तकनीकी कर्मचारी काम को हर्ष में करे अन्यथा वे दबाव में रहते हैं जिस कारण दुर्घटनाएं होती है । फील्ड अधिकारी जब भी फील्ड में किसी प्रकार का कोई ब्रेकडाउन व बड़ा कार्य होता है तो उनका वहां पर पहुंचना सुनिश्चित होना चाहिए परंतु इस नए दौर में यह देखने में आ रहा है कि अधिकारी जब भी ब्रेकडाउन व कोई बड़ा कार्य में होता है तो कभी भी अपनी भागीदारी उस कार्य में नहीं करते जिस कारण कि कई बार कर्मचारियों से किसी प्रकार की जो कार्य करते हुए खामी रह जाती है उसका निरीक्षण करने के लिए फील्ड अधिकारी तकनीकी तौर पर बिजली बोर्ड नियुक्त किए हैं उनका फील्ड में होना भी सुनिश्चित किया जाए ।



