EXCLUSIVE: दो अहम महकमे, दो अहम महिलाएं , प्रताड़ना की शिकायत सरकार के द्वार
एचआरटीसी, आईजीएमसी में कार्यरत हैं महिलाएं

हिमाचल में दो अहम महकमे की दो अहम महिलाओं ने प्रताड़ना की शिकायत की है। इसमें एक महिला एचआरटीसी में कार्यरत है और दूसरी महिला आईजीएमसी में कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक जो महिला एचआरटीसी में कार्यरत है ।उन्होंने अपनी शिकायत प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष के समक्ष को सौंपी है। उन्होंने महिला अध्यक्ष से फोन के माध्यम से अपने ऊपर हो रहे प्रताड़ना की शिकायत की है। संबंधित महिला का कहना है कि अपने कार्य को ईमानदारी से करने के बावजूद भी कई लोग उन से जलते हैं और कुछ ऐसी शिकायतें उनके खिलाफ करते हैं जिनका कोई भी प्रूफ नहीं होता है ,लिहाजा वह अब काफी मानसिक तनाव में आ गई है। उन्होंने प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष को कहा है कि यदि इस तरीके से उनके खिलाफ गलत तरीके से शिकायतें पेश की गई तो वो उनके मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर देगा। एचआरटीसी में कार्यरत महिला का कहना है कि उन्होंने ईमानदारी से एचआरटीसी की सेवा की है । वहीं दूसरी महिला आईजीएमसी में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने ऊपर हो रहे प्रताड़ना की शिकायत प्रिंसिपल आईजीएमसी से की है। संबंधित महिला ने शिकायत की है कि एक अधिकारी द्वारा उन पर सेक्सुअल हरासमेंट भी की गई है । और उन पर मानसिक तनाव भी डाला जा रहा है। उनका कहना है कि उनके द्वारा नियम के तहत कार्य करने के बावजूद उन पर मानसिक तनाव डालकर काम करवाने का दबाव डाला जा रहा है। संबंधित महिला ने शिकायत की है कि उनके पास संबंधित विभाग के अधिकारी को लेकर पूर्ण साक्ष्य है जिस पर आईजीएमसी प्रिंसिपल को जरूर कार्रवाई करनी चाहिए।


