EXCLUSIVE : कोरोना वरियर्स का बढ़ेगा अनुबंध काल, शाम तक जारी होगी अधिसूचना
सीएम ने दिया आश्वासन
31 मार्च को अनुबंध समाप्त की अंतिम तिथि के बाद भी कोवीड वारियर्स आईजीएमसी , कमला नेहरू अस्पताल, दंत अस्पताल और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ही सेवाएं देंगे। आज
कोरोना वॉरियर्स का अनुबंध काल लगभग 3 माह के लिए बढ़ा दिया जाएगा जिसके अधिसूचना जल्द जारी कर दी जाएगी। इस बाबत कोरोना वरियर्स
प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मिले थे। जिसमें उन्होंने अनुबंध खत्म होने की बात कही थी जानकारी मिली है कि आज शाम तक इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी की कॉविड वॉरियर्स संबंधित अस्पतालों में ही सेवारत होंगे।
उन्हें आईजीएमसी और शिमला के अन्य अस्पतालों में ही सेवाएं जारी रखने के लिए कहा जा रहा है। बीते बुधवार को भी कोविद टीम से रुचि, सोनू, ललित ,संजय प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से विधानसभा परिसर में मिले थे। जिसने उन्हें यही आश्वासन दिया गया था कि उनकी सेवाएं समाप्त नहीं की जाएंगी और फिलहाल अभी 3 माह के लिए उन्हें आईजीएमसी में सेवा देना पड़ेगी और उसके बाद उनकी सेवाएं अन्य जिलों के लिए भी ली जा सकती है
गौर हो कि
हिमाचल में जब कोविड का संकट छाया था तो प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कोविद वॉरियर्स की तैनाती की गई थी। जानकारी है कि लगभग 300 कर्मचारियों ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज महाविद्यालय में सेवाएं दी जिस समय कोविड से होने वाली मौतों का ग्राफ भी काफी तेजी से बढ़ रहा था। अब बताया जा रहा है कि अब 31 मार्च तक इनका अनुबंध कार्यकाल खत्म हो गया। अब जिस बाबत यह आईजीएमसी एमएस के समक्ष भी अपनी गुहार लगाने पहुंचे थे। जिसका मामला असर न्यूज़ ने भी उठाया था

