विविध

गिरा सोना

 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 480 रुपये की गिरावट के साथ 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। बुधवार को चांदी भी 345 रुपये गिरकर 68,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, “दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 480 रुपये की गिरावट के साथ 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।”

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,939 डॉलर प्रति औंस और 22.34 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रहे थे। बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों के दौरान सोने की कीमतों में लगभग 1.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।गांधी ने कहा कि बैंकिंग संकट की आशंका कम होने और निवेशकों की ओर से फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले अपनी स्थिति नरम किए जाने से पिछले दो सत्रों में कॉमेक्स पर सोने के भाव अपने हालिया उच्चतम स्तर 2,010 डॉलर प्रति औंस से तीन प्रतिशत से अधिक तक लुढ़क गए हैं।

सोने पांच रुपये सस्ता हुआ, चांदी की कीमतें भी 332 रुपये लुढकीं

आज सोना 212 रुपये सस्ता, चांदी 480 रुपये टूटे, यहां देखें कीमती धातुओं के लेटेस्ट रेट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, विदेशी बाजारों में बिकवाली के साथ-साथ रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 212 रुपये की गिरावट के साथ 49,827 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु 50,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।…

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close