मदद: सभी प्रधानाचार्य अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान करेंगे

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ की राज्य कार्यकारिणी की आज ऑनलाइन हुई बैठक में निर्णय लिया है कि सभी प्रधानाचार्य अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान करेंगे। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरी शर्मा , महासचिव विजय शर्मा ,उपाध्यक्ष अक्षत ठाकुर, मुश्ताक मोहम्मद ,कार्यालय सचिव अश्वनी ठाकुर , प्रधानाचार्य और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर आर्गेनाईजेशन के राष्टीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार, मनोज धीमान वित्त सचिव, भोला दत्त कश्यप मुख्य संगठन सचिव, मुख्य प्रेस सचिव राम लाल शर्मा , एम एल टेकटा चीफ एडिटर, राकेश शर्मा सरमेट चीफ वेब सचिव , दिनेश ठाकुर रंधीर ठाकुर राजेंद्र चौहान , जिला शिमला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा राम आदि ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 40 वर्षों से इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा कभी नहीं आई है इन्होने इस आपदा की घड़ी में सरकार को आश्वासन दिया है कि प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में सैकड़ों लोगों के अपने आशियां उजड़ गए हैं, प्रदेश में सैकड़ों सड़कें तथा सैकड़ों छोटे तथा बड़े पुल नष्ट हो गए हैं। बिजली परियोजनाएं अभी तक ठप पड़ी है। हिमाचल प्रदेश को हजारों करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ ने एक प्रस्ताव पास कर आपदा मेंअपनी जान गवा चुके लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

