विविध
नागेन्द्र गुप्ता, समाजसेवी का सरकार को खुला पत्र
नागेन्द्र गुप्ता, समाजसेवी टुटू ने खुला पत्र लिखा है। एमडी एचआरटीसी संदीप को धन्यवाद दिया है।

जब हमारे द्वारा भेजा गया कोई सुझाव सरकार/प्रशासन द्वारा अमल में लाया जाता है तो मन को बहुत खुशी और आत्मिक शांति मिलती है ।
हम समय समय पर देवभूमि की प्रगति के लिए सुझाव भेजते रहते हैं,एक सुझाव हमने VOLVO के दरवाजे के पास गाड़ियों को नंबर लगाने का दिया था,ताकि एक स्थान पर साथ -साथ HRTC की कई वोल्वो खड़ी होने पर सवारियों को अपनी बस का पता रहे,हमने रास्ते में dinner के दौरान दिल्ली की सवारी शिमला बस और शिमला की सवारी दिल्ली बस में चले जाने का धोखा खाते देखी थी…
समय समय पर MD HRTC जी को भेजे गए अन्य सुझावों पर भी तुरंत कार्यवाही के लिए *मैं MD साहिब का व उन सभी अधिकारियों का आभार* व्यक्त करता हूं जो प्रत्येक भेजे गए whatsapp को नजरंदाज न करते हुए उन पर अमल करते हैं।


