विविध

खतरा: गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति के कानूनी सलाहकार रामस्वरूप के मकान को बना खतरा

 

गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति के कानूनी सलाहकार रामस्वरूप के राजगढ़ स्तिथ मकान को एक अन्य व्यक्ति के द्वारा मकान के नीचे की गई खुदाई के कारण खतरा बन चुका है।

उक्त व्यक्ति के द्वारा अपने मकान के लिए नींव बनाते समय रात को खुदाई की गई जिस कारण रामस्वरूप जी का मकान गिरने के कगार पर है। रामस्वरूप ने सुबह ज़ब उठ कर देखा कि उनका मकान गिरने वाला है तो आनन फानन में मकान से बाहर निकल गए। खुद और किरायेदार को घर खाली करना पड़ा लेकिन सारा कीमती सामान अभी भी मकान के अंदर ही फंसा है किसी की अब इतनी हिम्मत नहीं कि मकान से सामान बाहर लाया जा सके।उन्होंने खुदाई करवाने वाले व्यक्ति से पहले भी बहुत बार निवेदन किया कि खुदाई इस प्रकार से करवाए कि उनके मकान को खतरा न बने परन्तु उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया जिस कारण वर्षों की मेहनत से बना इतना बड़ा मकान आज गिरने के कगार पर आ चुका है। कहि भी किसी पर भी गरीब जनता के साथ कुछ होता है तो समिति हमेशा गरीबों, पिछड़ो ,जरूरतमंदों,दलितों, अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु आवाज़ उठाते रहेगे। समिति अध्य्क्ष

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति जिला सिरमौर के प्रधान अनिल कुमार मंगेट, महासचिव एडवोकेट सुंदर सिँह,मुख्य संरक्षक रतन कश्यप, मीडिया प्रमुख डॉ नीरज, दीप जमटेटका आदि ने प्रशासन एवं सरकार से आग्रह किया है कि समय रहते मकान को बचाने के भरसक प्रयास किये जाएँ एवं दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएँ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close