
देश आजाद हुए 74 साल से भी ज्यादा हो गए पर तहसील ओर जिला जम्मू का एक ऐसा गांव पॉन्थल हैं। यहां आज तक एक घर में नल नहीं लगा। पानी की सप्लाई नहीं है। ना ही कोई पानी की स्कीम है। देखते हुए लोगों ने आज सरकार से मांग की है कि हमारे गांव पॉन्थल में भी नल लगाया जाए और हमें भी पानी दिया जाए।
लोगों की मांग की है कि हमारे गांव में 80 से ज्यादा घर है। पर एक भी घर में नल नहीं लगा है। नलका नहीं है लोगों का कहना है कि सरकार ने बहुत दूर दूर तक पानी पहुंचा दिया पर पॉन्थल के लोगो को ये लाभ नही दिया गया और पानी की कोई सप्लाई नहीं है और आज तक गांव में कोई भी पूछने तक भी नहीं आया ।
वहां के सरपंच अनिल बरसाला ने भी सरकार से अपील की है कि गांव पॉन्थल के लोगों की पानी की समस्या को जल्द से जल्द हल किए जाए और लोगों को पीने के लिए पानी दिया जाए। अभी लोगों को पानी के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। पैदल ही जाना पड़ता है ।
सरपंच का कहना है कि लोगों के लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट पानी का तैयार किया जाए और लोगों को पानी की आ रही समस्या समस्या जल्द से जल्द दूर किए किए जाए ।


