पुरानी पेंशन पर सरकार का धन्यवाद

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी सयुंक्त समन्वय समिति (JCC) एवं NPSEA विश्वविद्यालय खण्ड द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में हिमाचल प्रदेश कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली के उपलक्ष में हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आभार सभा/धन्यवाद सभा का आयोजन किया जिसमे विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर अपनी उपस्थिती दर्ज की तथा इस दौरा प्रदेश सरकार को नारेबाजी के एवं वक्तव्य के माध्यम से आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान वर्तमान में चुने हुए पदाधिकायों एवं NPSEA के पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया ।
नरेश कुमार शर्मा ने मंच संचालन किया तथा चाँदी राम, ललित कुमार, मनमोहन, मोहन लाल शर्मा, तेज राम शर्मा, कुशाल चन्द एवं राजेश ठाकुर ने सभा को संबोधित करते OPS बहाली के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्मचारियों ने इस दौरान पग-पग पर कई तरह की प्रताड़ना को सहा है जैसे लाठी चार्ज, FIR, तबादले इत्यादि ।
कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री महोदय सुखविंदर सिंह सुखखू एवं मंत्रिमंडल व विधायकों की इच्छाशक्ति तथा व्यवस्था परिवर्तन को प्रमुखता देते हुए और एक कर्मचारी के बेटे के रूप में मुख्य मंत्री ने पेंशन की महत्वत्ता को बुढ़ापे के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए जो एतिहासिक OPS बहाली का निर्णय लिया है उसका विश्वविद्यालय समुदाय ने सभा के माध्यम से प्रदेश सरकार का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया तथा प्रदेश के सभी संघर्षरत एवं आम कर्मचारियों को OPS बहाली पर बहुत-बहुत बधाई दी गई । सभा के दौराना विश्वविद्यालय कर्मचारियों में जोश व खुशी के साथ साथ मिष्ठान भी वितरित किया गया ।



