ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा
EXCLUSIVE : वाह ! चौकीदार को मिलेंगे 10630, टीचर की 8450 सैलरी

शिक्षा एवं शिक्षको के ऐसे हालात से आधुनिक शिक्षा पर सवाल खड़े होते दिखते है । ये कहना है.. हिमाचल शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षकों का।
कहते है कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता लेकिन उनके शैक्षणिक योग्यता और पदनाम के मुताबिक़ कार्य का वेतन ज़रूर तय होता रहा है लेकिन अभी हाल ही में जारी एक विज्ञापन को लेकर शिक्षा जगत में वेतन को लेकर चर्चा का माहौल ज़रूर गर्म हो गया है 
10 वी कक्षा उत्तीर्ण चौकीदार का वेतन 10630 और स्नातक तथा शिक्षा स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षित शिक्षक का वेतन 8450 वेतन रखा गया है। जारी इस विज्ञापन को लेकर कई शिक्षक संघों ने भी हैरानी जतायी है
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि शिक्षकों के इस तरह से स्तर को नहीं गिराना चाहिए। इनके कार्य का सही मेहनताना दिया जाना चाहिए।



