स्वास्थ्य
आईजीएमसी की समस्या सीएम के द्वार

आई.जी.एम.सी व दंत महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता व महामंत्री हनिश ठाकुर कोषाध्यक्ष अरविंद पाल व उनकी कार्यकारिणी के सदस्य मैडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अमन मधैक पैरामेडिकल काउन्सिल व आर एस ओ विनोद चौहान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू से मिले। उन्होंने आई जी एम सी के ज्वलन्त मुद्दों को उनके सामने रखा गया जिस पर मुख्यमंत्री ने बड़ी विनम्रतापूर्वक सुनते हुए उन पर गहराई से विचार-विमर्श करने का विश्वास दिलाया।


