खास खबर: नई शिक्षा नीति को धरातल पर क्रियान्वयन में सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन
गुणात्मक शिक्षा हेतु सम्पूर्ण सहयोग करेगा प्रवक्ता संघ:-लोकेंद्र नेगी


हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त राज्य अध्यक्ष लोकेन्द्र नेगी के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्य मीडीया सलाहकार नरेश चौहान, मुख्य संसदीय सचिव सुंदर लाल ठाकुर,मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल बरागटा, शिमला विधायक हरीश जनारथा, आदि से शिष्टाचार नाते भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल मे राज्य महासचिव संजीव ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज सागर, मुख्यालय संगठन सचिव सुरेंद्र रांगटा , पैटर्न केदार रांटा, जिला अध्यक्ष शिमला अजय नेगी जिला अध्यक्ष सिरमौर सुरेंद्र पुंडीर जिला अध्यक्ष मंडी राजेश सैनी, जिला अध्यक्ष चंबा दीप सिंह खन्ना, कुल्लू नरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष हमीरपुर अनिल कुमार, डाॅ निशा शर्मा, कुसम , महासचिव आईडी राही सिरमौर आदि शामिल हुए।
लोकेंद्र नेगी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को शिक्षा में गुनात्मक सुधार एवं नई शिक्षा नीति को धरातल पर क्रियान्वयन में सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा मुख्यमंत्री महोदय से चिरकाल से लंबित पड़ी प्रवक्ताओं की मांगो के समाधान का निवेदन किया तथा मुख्यमंत्री ने अप्रेल के बाद नए बजट स्तर में गंभीरता से सभी विषयो पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। लोकेन्द्र नेगी ने सभी प्रवक्ताओं से निवेदन किया कि वे सभी विद्यालयों में प्रवक्ता संघ की इकाइयों को सशक्त एवं सुसंगठित करने में सक्रिय भूमिका निभाए, साथ ही प्रवक्ताओं को आश्वासत किया कि आने वाले समय में शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव एवं शिक्षा निदेशक से औपचारिक भेंट कर प्रवक्ताओं की लंबित मांगो पर सक्रिय कार्रवाई का पुन आग्रह किया जाएगा तथा सभी जिलों में जिला स्तरीय बैठके आयोजित कर संगठन को मजबूत करने तथा संगठन की गतिविधियों को अधिक सक्रिय करने के गंभीर प्रयास किये जायगे जिसके लिए सभी प्रवक्ताओं का सहयोग एवं सक्रियता अपेक्षित है। प्रवक्ता संघ विशेष बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों की एक प्राथमिकता सूची तैयार करेँगा तथा उसे उन मुद्दों को सरकार के समक्ष जोर -शोर से उठायँगा।




