ब्रेकिंग-न्यूज़
राजकीय प्रवक्ता संघ की राज्य स्तरीय बैठक कालीबाड़ी हाल में आयोजित की जाएगी
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ की राज्य स्तरीय बैठक शिमला के कालीबाड़ी हाल में आयोजित की जाएगी.. बैठक में वर्ष 2023-2026 की कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा.. इसमें प्रदेश भर से लगभग 500 प्रतिनिधि प्रवक्ता भाग लेंगे.. चुनाव पर्यवेक्षकों की निगरानी में समपन्न होंगे.. यह जानकारी वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा, महासचिव देसराज कटवाल, वित सचिव रामलाल लोधटा एवं प्रदेश आई0 टी0 संयोजक दीपक वर्मा ने ज़ारी संयुक्त ब्यान में दी।



