असर विशेष: महिलाओं से शौच के नाम पर हो रही वसूली
नहीं मान रहे आदेश, पर्यटकों से तो ₹10 प्रति महिला लिया जा रहा पैसा, शौचालय में महिलाओं के लिए हैं यूरिनरी फ्री
शिमला में महिलाओं से शौच के नाम पर वसूली की जा रही है। प्रशासन के माध्यम से कई बार यह आदेश जारी किए गए हैं कि महिलाओं से यूरीन के नाम पर उनसे कटाई पैसा ना लिया जाए लेकिन शौचालय के कर्मचारी अक्सर यह वसूली करते देखे जा रहे हैं। कई बार ये शिकायतें प्रशासन के समक्ष की गई है लेकिन अभी तक किसी भी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है।
सूचना तो यह भी है कि पर्यटन सीजन में कई पर्यटक महिलाओं से ₹10 प्रति महिला लििया जा रहा हैं। गौर हो कि एमसी द्वारा शिमला के शौचालयों में महिलाओं को यूरिनरी फ्री किया गया है लेकिन ऐसा कतई भी देखने में नहीं आ रहा है और महिलाओं से इसकी जमकर वसूली की जा रही है।
बॉक्स
आज हो गया झगड़ा
आज लक्कड़ बाजार में बने शौचालय के कर्मचारियों के साथ कुछ महिलाओं का झगड़ा हो गया। शौचालयों के कर्मचारी महिलाओं से जबरन यूरिन के पैसे मांग रहे थे जिस पर महिलाओं ने यह कहा कि जब निर्देश दिए गए हैं कि उसने भी फ्री है तो आप लोग को वह वसूली क्यों कर रहे हो?
बात यही सामने आई कि आखिर एमसी के निर्देश होने के बावजूद भी महिलाओं से यूरिनरी का पैसा क्यों लिया जा रहा है।
बॉक्स
दुकानों में काम करने वाली महिलाओं को आती है ज्यादा दिक्कतें
दुकानों और निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को अक्सर शौच करने को लेकर यह दिक्कतें पेश आ रही हैं। शिमला में एक दुकान में कार्य कर रही अंजना शर्मा का कहना है कि यह बहुत ही गलत हैl वह शौच करने दो से 5 मर्तबा भी चली जाए तो लगभग उनके प्रति दिन के ₹30 खत्म हो जाते हैं। यूरिनरी फ्री करने को लेकर यदि एमसी ने आदेश दिए हैं तो इस पर चेक रखना भी जरुरी है

