ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: मैडम, मुझे मेरी बीवी से बचाओ

राज्य में उठी पुरुष आयोग के गठन की मांग

 

 

मैडम, मुझे मेरी बीवी से बचाओ। ये आवाज़ हिमाचल के पुरुषों ने महिला आयोग से की है। हिमाचल महिला आयोग में इस वर्ष बारह पुरुषों ने अपनी बीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि इस बाबत हिमाचल से आयोग में अलग से पुरुष आयोग के गठन की मांग भी उठी है लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो बिलासपुर से एक हमीरपुर से दो कांगड़ा से पांच मंडी से दो सिरमौर  से  एक ओर शिमला से एक मामला पति प्रताड़ना का सामने आएगा।

बॉक्स

इस तरह की है अधिकतर शिकायतें

प्रदेश महिला आयोग में पुरुष प्रताड़ना की बारह शिकायतें दर्ज की गई है उसमें पुरुष सीधे तो 

  शिकायत  दर्ज नहीं कर सकते लेकिन वह अपने बहन और मां के माध्यम से यह शिकायत आयोग तक पहुंचा चुके हैं। अक्सर ये शिकायतें सामने आती हे कि 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

महिलाएं उन पर बेवजह अतिरिक्त खर्चा देने की मांग उठती हैं वहीं गैर संबंधों को लेकर भी पुरुष ने शिकायत दर्ज की है इसके साथ ही पुरुषों ने यह भी शिकायत दर्ज की है कि उनकी बीवी उनकी मां के साथ सही तरह व्यवहार नहीं करती है और कई बार अलग रहने की बात करती है।

बॉक्स

क्या कहती है आयोग की सदस्य सचिव

 

 

प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सचिव मैडम बुशरा का कहना है कि प्रदेश महिला आयोग  पूरी कोशिश करता है कि जो मामला  आए उसमे उसके परिवार में पूरी तरह सामंजस्य बैठाया जाए हालांकि पुरुष आयोग  की मांग सामने आती रहती है लेकिन इस मसले पर पूरे विचार विमर्श के साथ आगामी कदम उठाया जाएगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close