ब्रेकिंग-न्यूज़

शिमला में भारी बारिश का कहर, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

शिमला।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शिमला जिले की रफ्तार थाम दी है। ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। 2 सितंबर (मंगलवार) को पूरे ज़िले के सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान, जिनमें स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, आंगनबाड़ी, कोचिंग सेंटर और नर्सिंग संस्थान शामिल हैं, बंद रहेंगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

डिप्टी कमिश्नर अनूपम कश्यप (आईएएस) ने आदेश जारी करते हुए बताया कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन, पेड़ गिरने, सड़कों के अवरुद्ध होने, ट्रांसफार्मर खराब होने और पानी की आपूर्ति बाधित होने जैसी गंभीर समस्याएँ सामने आई हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और तेज बारिश व भूस्खलन की आशंका जताई है।

उन्होंने सभी संस्थान प्रमुखों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close