असर विशेष : जम्मू के ऐसे गांव जहां न सड़क ना स्वास्थ्य

जिला जम्मू रूरल के इन गाांवों की बदकिस्मती है जहां पर स्वास्थ्य और सड़क की हालत बहुत बदतर है। इस गांव में अब तक रोड नहीं बना हैै। ये पंचायत पॉन्थल ब्लॉक डंसल के अंदर आता है और चलाना से ब्लड तक का रोड है जो तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी लम्बाई है। इसकी डीपीआर बनाए हुए भी 2 साल हो चुके हैं। पर अभी तक pwD डिपार्टमेंट की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और PWD डिपार्टमेंट ने इसका काम अब तक शुरू नहीं किया है।

आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जहां पर बच्चों को स्कूल पैदल ही जाना पड़ता है या कहीं कोई बीमार हो जाता हैं तो हॉस्पिटल में जाना पड़ता है और आए दिन कोई भी बीमार होता है तो उसे ऊँट या चारपाई में डालकर लाया जाता हैै
। अनिल सरपंच का कहना है यह बात सोचने वाली है। की ये जो तहसील और जिला जम्मू रूरल की दुर्दशा है जो तकरीबन जम्मू से 40 से 45 किलोमीटर की दूरी पर है। पर यहां पर न कोई हॉस्पिटल है ना रोड न ही हाई स्कूल इन लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने pwd department से बहुत बार बात की पर कुछ नही हुआ ।
अनिल कुमार सरपंच पंचायत पॉन्थल का कहना है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ओर चीफ PWD department से विनती की जाती है कि खासकर एडवाइजर पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट और उनके साथ में चीफ सेक्टरी पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट और उपराज्यपाल से……
अनिल कुमार सरपंच पंचायत पॉन्थल तहसील जिला जम्मू रूरल कहते हैं कि
प्राइमरी हेल्थ सेंटर डंसल का बहुत ही बुरा हाल कोई भी पूछने वाला नहीं कोई भी इस हॉस्पिटल की सुध लेने वाला नहीं।
1 यहां पर लाइट तक नहीं है।
2 एंबुलेंस 108 सुविधा नहीं है।
3 BMO नही है
4 बहुत सारे मुलाजिम नहीं है। किसी की भी ट्रांसफर होती है तो उसकी जगह पे कोई नहीं आता
5 हॉस्पिटल की इमारत नहीं
6 हॉस्पिटल में BMO इंचार्ज तक नहीं है लोगों सुनाए तो किस को
लोग गर्मी में परेशान है पर पूछेगा कौन ?और भी बहुत सारी फैसिलिटी जो होनी चाहिए, वह हॉस्पिटल में नहीं है। कोई भी नहीं पूछता इस हॉस्पिटल में और ना कोई जाता है।

