विविध

इतिहास प्रवक्ता के निधन पर किया शोक व्यक्त

 

हि॰प्र॰स्कूल प्रवक्ता संघ संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर ऑरगनाइजेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार, प्रधानाचर्य हरी शर्मा , प्रेम शर्मा, यशपाल शर्मा देवेंद्र वर्मा, युगल किशोर ताराचंद, गुर्बचन सिंह लोकेन्द्र नेगी , केदार रांटा,सोहन दता, सतपाल नेगी ,मोहन टेकटा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी में प्रवक्ता इतिहास के पद पर कार्यरत भूपेन्दर ठाकुर के के निधन पर शोक व्यक्त किया हे !भूपेन्दर ठाकुर का आठ जून को निधन हो गया आज जारी एक सयुक्त बयान में डॉ अश्वनी कुमार व् अन्य ने बताया कि भुपेंदर ठाकुर प्रवक्ता संघ शिमला के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे जिन्होंने हमेशा प्रवक्ता हित में संगठन के एक योद्धा के रूप में कार्य किया ! वे एक आदर्श अध्यापक थे जिन्होंने विद्यार्थियों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है ! वो मूलत शिमला जिला के शकरोड़ी गाव के रहने वाले थे। सभी लोगो ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति भगवान से प्रदान करने की प्राथना की हे

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

 

राष्ट्रिय अध्यक्ष ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर ऑरगेनाइजेशन

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close