विशेष

“Society for Connecting Lives” का चुनाव सम्पन्न, नई कार्यकारिणी गठित

महिलाओं के हाथों में स्वावलंबन की चाबी – मिला प्रोत्साहन और साधन

“Society for Connecting Lives” का चुनाव सम्पन्न, नई कार्यकारिणी गठित

30 जुलाई को शिमला स्थित रोटरी टाउन हॉल में Society for Connecting Lives के चुनाव संपन्न हुए। इस अवसर पर संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

नई कार्यकारिणी इस प्रकार है:

अध्यक्ष (President): मिस हिमांशी नाथ

उपाध्यक्ष (Vice President): श्रीमती शशि बंदे

महासचिव (General Secretary): डॉ. हिमांशी शर्मा

कोषाध्यक्ष (Treasurer): श्रीमती लता शर्मा

कानूनी सलाहकार (Legal Advisor): अजमत हयाय ककन

सलाहकार (Advisor): श्री वी. पी. काल्टा

रिसोर्स पर्सन (Resource): डॉ. ध्रुव पाल सिंह

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती रंजना चौहान उपस्थित रहीं। उन्होंने समाजसेवा में महिलाओं की भूमिका की सराहना की और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

समारोह में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। 3 महिलाओं को व्यावसायिक मशीनें वितरित की गईं ताकि वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। साथ ही, 20 महिलाओं को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं को सशक्त बनाना एवं सेवा कार्यों को बढ़ावा देना था। संस्था आगे भी ऐसे प्रयास करती रहेगी जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

( पढ़ते रहिए असर न्यूज)

 

– असर न्यूज से ज्योति, शिमला।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close