राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला शिमला ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर करवाई भाषण प्रतियोगिता
राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा आज राजकीय महाविद्यालय संजौली में अपने 52वें स्थापना दिवस को मनाने के उपलक्ष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति एवं समाजिक ढांचे पर वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली के व्यापक प्रभावों सम्बन्धी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शिमला जिला के महाविद्यालयों से 10 नामित छात्र / छात्राओं ने भाग लिया।
सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को इन्द्र शर्मा, सहायक आयुक्त तथा अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा वस्तु एवं सेवा कर से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी से अवगत करवाया गया। इसके उपरान्त समारोह में पंकज शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त दक्षिणी क्षेत्र व रवि सूद उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, शिमला जिला, सी वी मैहता, प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय संजौली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रथमतः मुख्यातिथि तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विभिन्न महाविद्यालयों से आये सभी अभ्यार्थियों ने कमवार भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति एवं समाजिक ढांचे पर नस्तु एवं सेवा कर प्रणाली के व्यापक प्रभावों पर अपने अपने गहन विचारों को अपने भाषण द्वारा प्रस्तुत किया जिनकी प्रशंसा हाल में उपस्थित सभी श्रोतागणों ने तालियों की गडगडाहट से की।
इस भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन अधिकारियों के निर्णायक मण्डल कमशः श्रीमति पूनम ठाकुर, सहायक आयुक्त, श्री विपिन पोसवाल, सहायक आयुक्त तथा डा० रामलाल शर्मा, एसोशिअट प्रोफैसर द्वारा किया गया जिसके आधार पर तीन अभियार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले राजकीय महाविद्यालय, सीमा, रोहडू के अभियार्थी श्री योगेश शर्मा, स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र को 5000 /- रूपये, स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पाने वाली राजकीय महाविद्यालय संजौली की बी०काम0
की छात्रा को 3000 /- रूपये, स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र तथा तृतीय स्थान पाने वाली राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की बी० काम० की छात्रा को 2000 /- रूपये स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को भी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रश्सति प्रमाण पत्रों से नवाजा गया ।
तदोपरान्त श्रीमति पूनम ठाकुर, सहायक आयुक्त ने आयोजन स्थल में उपस्थित सभी छात्र / छात्राओं तथा अन्य श्रोतागणों से वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जिसमें भी सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस सारे कार्यक्रम का संचालन सर्वश्री देवी राम गर्ग, सहायक आयुक्त, सन्तोष कुमार, सहायक आयुक्त तथा श्रीमति किरण गुप्ता सहायक आयुक्त द्वारा कशलता पूर्वक किया गया । अन्ततः मुख्यातिथि द्वारा अपने भाषण में सभी छात्र / छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतू ज्ञानवर्धक संदेश देकर इस समारोह का समापन किया गया।

