विविध
हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। डॉ. वर्मा फिलहाल हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव के पद पर हैं। सीईसी ने पत्र जारी कर हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सीईसी के महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया है। डॉ. वर्मा वर्तमान में हमीरपुर में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इस सीट पर आज नामांकन से ठीक पहले कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है। आज नामांकन का आखिरी दिन है।




