शिक्षा

इस तरह निकालें परीक्षा परिणाम

हि.प्र.स्कूल प्रवक्ता संघ ने वर्चुवल बैठक कर सरकार को दिये विभिन्न सुझाव 

 

 

                                                                              

 

हि.प्र.स्कूल प्रवक्ता संघ ने तीन जून को राज्यकार्यकारणी की एक वर्चुवल बैठक का आयोजन किया इस बैठक में राजयकार्यकारणी के सदस्यों के अतिरिक्त सभी जिला प्रधानों ने भाग लिया ! आज जारी एक प्रेस ब्यान में संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर , , महासचिव संजीव ठाकुर ,संगठन सचिव राजेश सैणी , वित्त सचिव धीरज व्यास, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा , चेयरमैन विनोद बन्याल पंजाब कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन रजनीश राणा , उप प्रधान विकास रत्तन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी , ऊना जिला प्रधान संजीव पराशर, हमीरपुर के जिला उप प्रधान डॉ सुरेश कुमार ,बिलासपुर के प्रधान नरेश ठाकुर, मंडी के जिला रंगीला ठाकुर, जिला शिमला के प्रधान लोकेंद्र नेगी जिला कांगड़ा के प्रधान राकेश भड़वाल चम्बा के प्रधान दीप सिंह , सिरमौर के प्रधानं सुरेंद्र पुंडीर , सोलन के प्रधान चंद्र देव आदि ने बताया कि हि.प्र. सरकार ने करोना वायरस से निपटनें के लिये बहुत ही प्रभावी कदम उठाये है जिसका हि.प्र.स्कूल प्रवक्ता संघ समर्थन करता है! 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सरकार ने बड़ी ही सूझबूझ से प्रदेश में समय रहते करोना के प्रभाव को कम करने के लिये लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने , उनकी रोजी रोटी बनाये रखने ,विद्यार्थियों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिये हर प्रयास किये है ! प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने केंद्र सरकार द्वारा जमा दो की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले का स्वागत किया हैं संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस फैसले से असंख्य बच्चों का जीवन सुरक्षित हुआ है !बच्चो के जीवन की सुरक्षा को  प्रधानमंत्री द्वारा प्राथमिकता दी गई है जो प्रशंसनीय हैं संघ ने उम्मीद जताई है की इसी तरह का फैसला हि.प्र.मंत्रिमंडल द्वारा भी आने वाली बैठक में लिया जायेगा ! हि.प्र.स्कूल प्रवक्ता संघ ने परीक्षा रद्द होने पर जमा दो के परिणाम निकालने के लिये क्या आधार हो इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की ! बैंठक में ये तय हुआ कि इस विषय पर बैठक में जो आम रॉय बनी है उसे सुझाव बतौर सरकार को भेजा जायेगा ! !बैठक में कई प्रस्ताव पास हुये जिन में एक प्रस्ताव के द्वारा सरकार से जमा दो के विद्यार्थियों का परिणाम निकालने के लिये मैट्रिक में प्राप्त अंकों को आधार बनाया जाये मैट्रिक में प्राप्त अंको को परिणाम के लिये 25 प्रतिशत के आधार पर जोड़ा जाये , जमा एक में प्राप्त अंको का 25 प्रतिशत, आन्तरिक मूल्यांकन का 20 प्रतिशत, जमा दो की जो प्री बोर्ड परीक्षाए ली गई थी उसका 20 प्रतिशत को आधार बनाया जाये और जमा दो की वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुकी थी जिसमे अंग्रेजी विषय का एक पैपर हो चुका था ! जिसे बच्चों ने बड़ी तैयारियों के साथ दिया था! संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि उस पैपर का मूल्यांकन अत्यंत आवश्क है उस में प्राप्त अंको का 10प्रतिशत को आधार बनाया जाये !संघ ने सरकार से इस आधार पर परीक्षा परिणाम निकालने की माँग की है !संघ ने बैठक में एक अन्य प्रस्ताव पास कर सरकार से रोटेशन आधार पर अध्यापको को स्कूल बुलाने की माँग की है !संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर ने बताया की रोज आये दिनों स्कूल में विभिन्न तरह के गैर शैक्षणिक कार्यो के लिये सरकार की विभिन्न प्रकार की नीतियों को लागू करने के लिये अध्यापकों की आवश्यकता रहती हे और इन सब कार्यो को स्कूल से किया जा सकता हैं जब अन्य विभाग के कर्मचारी भी कार्यालयों में रोटेशन आधार पर आ रहे हैं तो अध्यापक भी इसी आधार पर स्कूल में आकर अपनी सेवाए दे सकते है! संघ के पदाधिकारियों ने बताया की सरकार जैसे ही आदेश करती है वो अपनी सेवाए देने के लिये तैयार है !संघ ने एक प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से ये माँग भी माँग की है कि किसी क्षेत्र विशेष में करोना सक्रमण बढ़ने की परिस्थिति में उस क्षेत्र में स्कूलों को बंद करने का अधिकार संबंधित क्षेत्र के उपमंडल अधिकारी की स्वीकृति से प्रधानाचार्यो को प्रदान किया जाये ताकि वो क्षेत्र विशेष की परिस्थितियों के अनुसार निर्णय ले सके जी क्षेत्रो में स्थिति सामान्य हो वहाँ आसानी से स्कूल चलते रहे और पढ़ाई बाधित न हो !संघ ने संकट की इस घड़ी में समाज के सभी वर्गों वर्गों से पीड़ितों, असहाय कमजोर व्यक्तियों का सहयोग करने और करोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करने की अपील की हैं !

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close